Search
Close this search box.

मैं आपके शहर और आप के दिल में बसने के लिए आया हूं। : राज बब्बर

गुरुग्राम। सोहना विधानसभा सेक्टर 55, नवकृति मार्केट के पार्क में जनसभा इंडिया एलियांज का महेश घाटागांव के नेतृत्व में किया गया । जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जनसभा के मुख्य अतिथि राज बब्बर इंडिया एलाइंस ( कांग्रेस) गुड़गांव लोकसभा प्रत्याशी रहे। सात गांव नैंहडापाल पाल की सरदारी ने राज बब्बर का स्वागत। हजारों की तादाद में जनसभा कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता पहुंची। जनसभा को संबोधित करते हुए महेश ने राज बब्बर को बताया कि इस  क्षेत्र के लोगों ने लगातार चार बार राजा जी को अपना सांसद चुनकर केन्द्र में भेजा है। लेकिन उन्होंने सत्ता में रहने के बावजूद भी इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। साथ में महेश ने कई छेत्री कूड़े की ढेर की समस्या बताई जिस की आसपास के क्षेत्र में बीमारी फैल रही है।

इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा और साथ में कहा कि मुझे दुख होता है जिस क्षेत्र में जाता हूं। वहां पर जनता की अनेक समस्याएं होती हैं । 20 साल के अंदर वास्तव में ऐसा लगता है कि क्षेत्र के लोगों से बदला लिया गया है।  काम नहीं  हुए हैं और मैं यकीन आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके हर काम करूंगा आपके दिल में रहूंगा मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता हूं मैं काम की बात करने आया हूं आपके दिल में बसने आया हूं मुझे अपने दिल में बसा लीजिए। आप मुझे जीत कर भेजेंगे मैं आपके बीच में रहूंगा क्षेत्र गुड़गांव लोकसभा के हर व्यक्ति के लिए मेरे दफ्तर और मेरे हृदय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। जिस किसी के भी काम में कोई भी बाधा ना आए। महेश घाटा ने बहुत अच्छा जनसभा का कार्यक्रम रखा है जिसमें हजारों की तादाद में दूर-दूर तक लोग मुझे दिख रहे हैं। सा गांव की सरदारी जिसने मुझे यह पगड़ी बनाई है उसकी मैं हमेशा गर्म बनाए रखेगा यह भी मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। और जीतने के बाद में फिर एक बार आप लोगों के बीच में आऊंगा और आपकी एक-एक समस्या का समाधान भी करूंगा। श्री बब्बर ने भारी जनसमर्थन के बावजूद भी भाजपा के निवर्तमान सांसद ने विकास के मामले में यहां के लोगों की अनदेखी की है। श्री बब्बर ने कहा कि वह जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं वहीं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिससे ज़ाहिर होता है कि पिछले समय में लोगों को वोट बटोरने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आंखे मूंद ली जाती हैं। उन्होंने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि गुरुग्राम का नाम विश्व पटल पर मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन धरातल पर यहां किसी भी तरह का कोई विकास नज़र नहीं आता।

शनिवार को कार्यक्रम में उपस्थित पंकज भारद्वाज, वीर सिंह, कमल वीर मिंटू, महाराज सिंह, सत्यवीर पहलवान, दीपक खटाना, प्रदीप खटाना, विनोद जैलदार, लखन सरपंच, चंदू धर्मपाल, अशोकपोलावस, सत्यवीर वीर सिंह, सत्य प्रकाश अनिल ठेकेदार, धर्मपाल रैठोज,सतपाल, राम सिंह, और तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गढ़ और आम आदमी पार्टी के  नेता का उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE