Search
Close this search box.

मेयर बनने के बाद गुरुग्राम के विकास कार्यों को दी जाएगी गति, करेंगी ऐतिहासिक काम : सीमा पाहूजा

गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम से कांग्रेस की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ रही सीमा पाहूजा ने शिवपुरी से मिनी सचिवालय तक पैदल मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व शिवपुरी स्थित अपने नए कार्यालय पर हवन-यज्ञ किया। पैदल मार्च के दौरान जगह-जगह सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य लोगों ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। शिवपुरी स्थित रामलीला ग्राउण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करतेे हुए कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने कहा कि यह चुनाव गुरुग्राम के स्थानीय मुद्दों पर आधारित है, न कि राष्ट्रीय मुद्दों का। 2 मार्च को आप सभी कांग्रेस को अपना वोट देेकर गुरुग्राम के विकास पर मोहर लगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे 20 वर्षों का राजनैतिक अनुभव है। अब यह आपको निर्णय करना है कि आप अनुभवी को अपना वोट देेंगे या अनुभवहीन को। आपका वोट गुरुग्राम की नई गाथा लिखने का काम करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह जनता व कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरनेे का काम करेंगी।

2 मार्च को हाथ का बटन दबाकर सीमा पाहूजा को बनाएं मेयर : पवन पाहूजा

वार्ड 32 से कांग्रेस की टिक पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी पवन पाहूजा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 मार्च को गुरुग्राम की जनता इतिहास लिखनेे वाली है। कांग्रेस का बटन दबाकर सीमा पाहूजा को मेयर बनाकर विकास को सुनिश्चित करेगी। उन्हें विश्वास है कि इस अभियान में शहर की जनता भी एक नया इतिहास बनानेे का काम करेगी। उन्होंने जनसमूह से अपील की है कि वे हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को मजबूत करें और सीमा पाहूजा को मेयर बनाएं।

गुडगांव प्रभारी करण सिंह दलाल व सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला ने दिया जीत का आशीर्वाद

गुडगांव प्रभारी करण सिंह दलाल व सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला ने सीमा पाहूजा को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि सीमा पाहूजा मेयर बनकर गुरुग्राम के विकास मेें नई इबारत लिखने का काम करेंगी। सभी 36 वार्ड की जनता कांग्रेस केे प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रही है। गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा। उनहोंने कहा कि भाजपा शासन  में गुरुग्राम की जनता को सिवाय भेदभाव की राजनीति के अलाव कुछ नहीं मिला, इसलिए यहां के लोगों ने अब परिवर्तन का पक्का मन बना लिया है। गुरुग्राम में अब बदलाव की हवा शुरू हो गई है और गुरुग्राम की जनता भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।
गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव लड़ चुके मोहित मदनलाल ग्रोवर ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि मैं जनता को यह आश्वासन देता हूं कि पार्टी की टिकट पर मेयर का चुनाव लडऩे वाली  सीमा पाहूजा को अपना पूरा समर्थन दे रहा हूं। उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा यह अच्छा मौका दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर सीमा पाहूजा को आशीर्वाद दें और इन्हेें भारी मतों से विजयी बनाएं।

पटौदी विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी पर्ल चौधरी ने अपने संबोधन मेें कहा कि भले ही विश्व के मानचित्र पर गुरुग्राम का नाम बदल दिया गया है, लेकिन यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के पास मौका है कि कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा को विजयी बनाकर मेयर बनाएं। पवन पाहूजा को पार्षद बनाएं।

वरिष्ठ नेता मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज डावर ने पूर्वमंत्री चौधरी धर्मवीर गाबा को याद करते हुए कहा कि उनका नारा था न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर। सभी से आग्रह किया कि आगामी 2 मार्च को हाथ का  बटन दबाकर सीमा पाहूजा को मेयर बनाएं।

बादशाहपुर से चुनाव लड़ चुके विरेंद्र यादव बिल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता मेें आते ही सभी व्यवस्थाओं को तहस-नहस कर दिया है। लेकिन इस बार गुरुग्राम की जागरुक जनता कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा को विजयी बनाकर भाजपा को सबक सिखाने वाली है।

समाजसेवी जवाहरलाल ने कहा कि आप अपने आपको मतदाता बनने के साथ-साथ कार्यकर्ता बनकर जहां-जहां भी आपके मिलने वाले संबंधी आदि रहें, उनसे आग्रह करेे कि मेयर का चुनाव लडऩे वाली सीमा पाहूजा को मेयर बनाएं।

इंटक नेता अमित यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व लोगों से 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन 10 वर्ष बाद भी लोगों को 50 हजार नौकरियां भी नहीं दी गई।

प्रदेश प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने गुरुग्राम की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सशक्त और मंझा हुआ उम्मीदवार सीमा पाहूजा के रुप में उतारा है। विकास का दूसरा नाम सीमा पाहूजा है।

शिवपुरी आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेेंद्र नारंग ने कहा कि सीमा पाहूजा स्थानीय निवासी होने के साथ-साथ राजनीति की मंझी हुई नेता हैैं। उन्होंने पार्षद रहते हुए विकास के अनेकों काम कराए। स्वच्छता अभियान, पार्कों के रखरखाव, सडक़, सीवर आदि समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE