आपको पाताल लोक की ओर जाना है तो आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है बस बसई रोड चले आईये l इसी सड़क पर धसने से बने पाताल मुख रुपी गड्ढों के साक्षात् दर्शन आपको मिल जायेंगे l
गुरुग्राम की बसई रोड में इस बरसात ने इतने बड़े गड्ढे और इतने गहरे गड्ढे बन गये मानो पाताल का रास्ता l
काफ़ी समय पहले भी बरसात के समय बसई रोड पर सड़क धसने से एक बहुत बड़ा गड्डा बन गया था और एक लम्बे जाम का सामना करना पड़ा था जिसमें एक कार चालक दुर्घटना से बाल बाल बचा था और क्रेन बुला कर गाड़ी को निकलना पड़ा था l ये ठीक शमशान के पिछले मार्ग पर बना था l
फिर एक बार यहीं घटना हुई इसी रोड पर जिसमें एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय बाइक सहित एक पाताल लोक रुपी गड्ढे में गिर गया l वो तो समय रहते उसे बचा लिया गया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी l
अभी भी इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी पाताल लोक का वो रास्ता वो गड्ढा ज्यों का त्यों बना हुआ है l सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है न तो उसे कवर किया गया है न ही कोई चेतावनी का साइन बोर्ड है l कया प्रशासन किसी और बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है?

इस प्रकार के कई गड्ढे अभी भरे जा चुके है और कुछ और गड्ढों की बनने की बात को नकारा नहीं जा सकता l प्रशासन और नगर निगम आखिर कया कर रहा है?
जूस दुकान संचालक रिंकू ने बताया कि वो स्वयं भी इस रोड से आते जाते है और इन गड्ढों से बाल बाल बचे हैँ l उन्होंने बताया कि सीवर लाइन और भारी बरसात के चलते ये सब हुआ है l
वही इस पाताल लोक रुपी गड्ढे के सामने नाई की दुकान चलाने वाले मनोज ने बताया की यहाँ दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैl बाइक सवार का बचाव हो गया और क्रैन से उसकी बाइक को निकाला गया l परन्तु इन गड्ढों की वज़ह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है l
यदि प्रशासन ने उपयुक्त और समय पर कार्य नहीं किया तो कुछ और पाताल नुमा रास्ते और दुर्घटना देखने को मिल सकते है l
प्रस्तुति – राजेंद्र रावत

Author: राष्ट्रीय आवाज़ डैस्क
Post Views: 60