Search
Close this search box.

चुनाव उपचुनाव में छाई भाजपा की महाराष्ट्र में प्रचंड जीत

चुनाव उपचुनाव में छाई भाजपा महाराष्ट्र में प्रचंड जीत नेता प्रतिपक्ष से भी चूकि महाविकास अघाडी

चुनावी नातिजों ने विशेषकर महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों ने सबको चौकाने का काम किया l एक तो भाजपा गठबंधन महायुति को अपेक्षा से अधिक जीत जिसे हम सुपर बम्पर जीत भी कहे तो गलत नहीं होगा l वहीं दूसरी ओर महा विकास आघाडी को नेता विपक्ष बनने के जितना संख्या बल चाहिए था वो तक भी नहीं मिल पाया l

एक ओर कोंग्रेस, एनसीपी शरद पंवार और शिव सेना उद्धव ठाकरे को जनता को इतना नकारा कि अकेली शिव सेना एकनाथ शिंदे के विधायकों की संख्या से भी पिछड़ गयेl महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर फैसला आ गया है।

राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। उपचुनाव में बीजेपी पांच सीटें जीत गई है। इनमें सलूंबर, खींवसर, झुंझुनूं, देवली-उनियारा और रामगढ़ सीट शामिल है। झुंझुनूं में बीजेपी की जीत इस मायने में भी अहम है, क्योंकि बीजेपी यहां दशकों से चुनाव नहीं जीती थी। बीजेपी ने अखिरी बार 2003 में यह सीट जीती थी। यू पी विधानसभा की 9 सीटों में 7 सीटों पर भाजपा और सहयोगियों पर जीत दर्ज कर सी एम योगी ने लोकसभा के नेरेटिव को तोड़ दिया जोकि सपा के लिए चिंतन का विषय हैl

हाँ झारखण्ड के चुनावों में जे एम एम के साथ जीत दर्ज करने से कॉग्रेस को कुछ राहत जरूर मिली है l पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी जीत दर्ज की l
अब देखना ये है कि महाराष्ट्र और झारखण्ड में मुख्यमंत्री का ताज़ किसके सिर फिट बैठेगा l झारखण्ड में तो लगभग तय है परन्तु महाराष्ट्र में पेंच फंसेगा या नहीं ये देखने वाली बात है खबरों के हवाले से अगर संख्या बल का आधार हुआ तो मुख्यमंत्री भाजपा का होगा l

प्रस्तुति – राजेंद्र सिंह रावत

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE