Search
Close this search box.

स्वच्छता अभियान मे सिमटी सफाई, 31 मई तक लगातार जारी रहेगा अभियान

गुरुग्राम: गुरुग्राम को साफ-सुथरा बनाने तथा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान से अब शहर स्वच्छ बन रहा है। यह अभियान 31 मई तक लगातार जारी रहेगा।

अभियान के तहत नगर निगम की टीमें अपने-अपने जोन में सडक़ों के किनारे बने कचरा संवेदनशील स्थानों से लगातार कूड़ा उठा रही हैं। साथ ही सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से भी डंफरों के माध्यम से कूड़ा उठान युद्ध स्तर पर जारी है। एक ओर जहां स्वच्छता कर्मी विभिन्न सडक़ों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई दुरूस्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कचरा संवेदनशील स्थानों से कचरा उठाकर उन्हें स्वच्छ बनाया जा रहा है।

अधिकारी कर रहे निरीक्षण : विशेष सफाई अभियान की शुरुआत के साथ ही निगमायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे फील्ड में जाकर सफाई व्यवस्था व कचरा उठाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में एक ओर जहां अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं सभी संयुक्त आयुक्त भी अपने-अपने जोन में मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं। जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़, जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, जोन-3 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त विजय यादव तथा जोन-4 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

विशेष सफाई अभियान के तहत जोन-1 क्षेत्र के खांडसा स्थित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट, जोन-2 स्थित कार्टरपुरी व अतुल कटारिया चौक सेकेंडरी प्वाइंट, जोन-3 स्थित प्रेमपुरी व सिकन्दरपुर प्वाइंट तथा जोन-4 के वाटिका चौक प्वाइंट से डंफरो के माध्यम से लगातार कूड़े का उठान जारी है। निगम टीमें औसतन प्रतिदिन 1200 टन से अधिक कचरा उठाकर बंधवाड़ी कचरा निष्पादन प्लांट में पहुंचा रही हैं।

नागरिकों से अपील : नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बरकरार रखने में सभी नागरिक सहयोग करें। इसके लिए जिन स्थानों से कचरा उठाकर वहां की सफाई कर दी जाती है, वहां पर दोबारा से कचरा ना फैंकें। अगर को अन्य व्यक्ति भी वहां पर कचरा फैंकता है, तो आसपास के नागरिक उसे ऐसा करने से रोकें तथा अधिकृत प्वाइंट पर ही कचरा फैंकने के लिए कहें। पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि कई कचरा संवेदनशील स्थानों से कचरा उठाकर वहां की सफाई की गई है, लेकिन अगले दिन दुबारा से वहां पर कचरा फेंक दिया जाता है। नागरिक अपना सहयोग दें क्योंकि गुरुग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE