गुरुग्राम। निकाय चुनाव को लेकर गुरुग्राम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी करण सिंह दलाल की अनुशंसा पर सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला ने चार कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में शमिल सदस्य चुनाव में सक्रियता से काम करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर वॉर रूम में मुकेश शर्मा, एडवोकेट सूबे सिंह यादव, महाराज सिंह, ओमप्रकाश सहरावत, विपिन खन्ना, कुलराज कटारिया, सुशील भारद्वाज टुल्लर को शामिल किया गया है। मैनेजमेंट कमेटी में पूर्व मंत्री कटारिया, सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला, पंकज डावर, विरेंद्र यादव, वर्धन यादव, मोहित ग्रोवर, बूथ कमेटी में तस्वीर सोलंकी, मनीष खटाना, अमित यादव, गजेंद्र चौहान, जसविंद्र बिसला को शामिल किया गया है। पंकज डावर को मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। प्रभारी एवं सहप्रभारी ने सभी कमेटी के सदस्यों को संगठन के लिए निकाय चुनाव में जीत के लिए मजबूती से काम करना है।
कांग्रेस ने तीन वार्डों से बदले वार्ड संयोजक
वार्ड-8 से कुलदीप कटारिया को हटाकर सतीश मान को वार्ड संयोजक लगाया गया है। इसी तरह वार्ड-16 से भारत मदान को हटाकर अंशु शर्मा, वार्ड-19 से नरेश वशिष्ठ को हटाकर महाबीर तंवर को वार्ड संयोजक लगाया गया है।
