हिसार- पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के पूर्व संध्या पर स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में स्कूल के छात्र-छात्रों द्वारा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व दीपावली के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित अध्यापक, मैनेजमेंट कमेटी व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार पूरे देश व विश्व में बड़ी उत्साह के साथ मनाया जाता है। दीपावली व धनतेरस पर पूजा करने से परिवार में सुख-शांति बनने के साथ-साथ धन की प्राप्ति होती है। दीपावली वाले दिन भगवान रामचंद्र जी 14 साल का बनवास काटकर अयोध्या में परधारने पर पूरी अयोध्या को दीपमाला व रंगोली से सजाई गई थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल की सभी संस्थाओं की बिल्डिंग का सौंदर्य करण हो रहा है और स्कूल में लिफ्ट लगाने के साथ-साथ कमरों का पूरी तरह सौंदर्यकरण किया जा रहा है। पीजीएसडी स्कूल हर साल शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा में अव्वल स्थान पर आता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि संस्था द्वारा स्कूल के साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए फ्री औषधालय, सिविल अस्पताल में जरूरतमंद के लिए सुबह का नाश्ता, दो समय का खाना व फल आदि अनेकों सालों से वितरण किए जाते हैं। स्कूल में भव्य शिवालय मंदिर बनाया हुआ है। बजरंग गर्ग ने स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका व स्कूल के बच्चों को दीपावली का गिफ्ट देकर समान स्वरूप सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश चौधरी, उप प्रधान रमेश लोहिया, सचिव सुरेंद्र सिंगल, संपादक ओमप्रकाश असीजा व पितरूमल गोयल, राम अवतार सिंगल, रमेश कुमार पटवारी, जगत नारायण, सीताराम सिंगल, निरंजन गोयल, गोपाल बंसल, बजरंग असरावां, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रिंसिपल सतेंद्र गोयल, गंगा प्रसाद मौर्य अंगूरी देवी, उषा गर्ग, अनीता गर्ग, रविंद्र शर्मा, प्रवीण कंबोज, नेहा, दीपक कुमार आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
