Search
Close this search box.

जून माह के अंत तक जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें अधिकारी

गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि अधिकारी जून माह के अंत तक जलनिकासी के सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या ना हो।

उक्त निर्देश डा. सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में इंजीनियरों के साथ आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई एवं मरम्मत संबंधी कार्य 1 जून से शुरू करवाकर 30 जून तक पूरे करवाएं। इसके लिए अभी से सभी तैयारियां पूरी करने में जुट जाएं। इसके साथ ही ओल्ड दिल्ली रोड़ तथा बसई-गढ़ी रोड़ पर किए जा रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि मानसून से पूर्व निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि मानसून के दौरान जिन स्थानों पर पंप व मशीनरी लगाई जानी है, वहां का निरीक्षण पहले से ही सुनिश्चित किया जाए। पर्याप्त संख्या में पंप, मशीनरी व मैनपावर की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर लें तथा मानसून से पूर्व संभावित स्थानों पर पंप व मशीनरी तैनात करवाएं। उन्होंने कहा कि इस मानसून में किसी भी क्षेत्र में जलभराव ना हो, इसके सभी प्रबंध पूरे किए जाएं।

बैठक में चीफ इंजीनियर मनोज यादव, एसई विकास मलिक, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE