Search
Close this search box.

70 वें नेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड में फ़िल्म “फ़ौजा” को मिले तीन अवार्ड

देश के 70 वें नेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड समारोह में सत्य घटना पर आधारित भारतीय सेना को समर्पित फ़िल्म “फ़ौजा ” नें इतिहास रचने का काम कर दिया हैl फ़िल्म ने इतिहास रचते हुए तीन केटेगिरी में पुरुस्कार अपने नाम कियेl

फ़िल्म के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जिनकी ये डेब्यू फ़िल्म है उन्होंने बताया कि फ़ौजा उनके लिए एक फ़िल्म नहीं एक सपना था जिसे पूरी यूनिट के साथ मिलकर साकार किया l आज उस सपने को हकीकत में बदलने की मेहनत का परिणाम अवार्ड के रूप में हम सबके सामने है l उन्होंने कहा कि फ़िल्म की इस उपलब्धि के लिए फ़िल्म से जुड़ा हर व्यक्ति बधाई का पात्र है l उन्होने कहा कि कला को पुरुस्कार मिलने पर कलाकार का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे कुछ और नया रचनात्मक करने की प्रेरणा मिलती है l

आपको बता दें कि फ़िल्म की सारी शूटिंग गुरुग्राम और पटौदी की लोकेशन में हुई है और इसमें काम करने वाले अधिकांश कलाकार तो हरियाणा से हैँ ही फ़िल्म के डायरेक्टर प्रमोद कुमार भी गुरुग्राम से ही हैँ l

70 वें नेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड समारोह में फ़िल्म फ़ौजा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड प्रमोद कुमार, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड पवन मल्होत्रा और बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड नौशाद सदर खान को उनके गीत ‘देऊं मैं सलामी ‘ को मिला है l

इस समारोह में अट्टम फ़िल्म बेस्ट फीचर फ़िल्म, बेस्ट एक्टर के लिए ऋषभ शेट्टी( फ़िल्म कांतारा ), बेस्ट डायरेक्टर के लिए सूरज बड़जात्या (फ़िल्म ऊंचाई )को , बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नित्या मेनन और मानसी पारेख को और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नीना गुप्ता (फ़िल्म ऊंचाई ) को अवार्ड से नवाज़ा गया l

ये फ़िल्म हरियाणा के कलाकारों और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी l इससे पहले भी फ़िल्म फ़ौजा को अन्य अवार्ड समारोह में भी अवार्ड मिले हैँ l परन्तु नेशनल फ़िल्म फेयर में भी तीन तीन केटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर फ़िल्म फ़ौजा ने अपनी दमदार उपस्तिथि दर्ज करवा कर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया l


प्रस्तुति – राजेंद्र रावत

1 thought on “70 वें नेशनल फ़िल्म फेयर अवार्ड में फ़िल्म “फ़ौजा” को मिले तीन अवार्ड”

  1. कमाल की खबर दी है आपने , धन्यवाद आप सभी पत्रकारों का और आपके न्यूज़ पोर्टल राष्ट्रीय आवाज़ ढेर सारी शुभकामनाएँ !!!को

    Reply

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE