गुरुग्राम: सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाली एजेंसी पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके तहत जोन-4 में कार्यरत सफाई एजेंसी सुखमा एंड संस पर 1.12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई। क्षेत्र में कई स्थानों पर कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया। उन्होंने तुरंत ही वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई को एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान वाटिका चौक से बादशाहपुर रोड पर 10 स्थानों, सेक्टर-68 क्षेत्र में 5 स्थानों पर कूड़ा पड़ा होने व बादशाहपुर क्षेत्र में 6, दरबारीपुर रोड पर 3 तथा सेक्टर-72 रोड़ पर प्राप्त एक शिकायत का समाधान ना करने के मामले में जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही सेक्टर-34 क्षेत्र में 15 स्थानों, सेक्टर-48 में 5 स्थानों तथा फाजिलपुर रोड़ से 5 शिकायतों, सेक्टर-34 से 4 शिकायतों सेक्टर-76 से 5 शिकायतों तथा सेक्टर-69 से एक शिकायत का समाधान नहीं करने के मामले में भी कार्रवाई की गई है। उक्त शिकायत जीएमडीए पोर्टल के माध्यम से 14 फरवरी को प्राप्त हुई थी, लेकिन एजेंसी द्वारा 17 फरवरी दोपहर तक भी इनका समाधान नहीं किया गया था।
