पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मेघवाल समाज भादवामाता सेवा समिति के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव मनाया। सुबह कलशयात्रा निकाली, जिसमें 551 महिलाओं ने कलश शिरोधार्य कर गांव की परिक्रमा की। कार्यक्रम में अतिथि नीमच विधाायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा संत रविदासजी का जीवन संगठन और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहा। उत्कृष्ट समाज निर्माण के लिए बालिका शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा ही जीवन का मुख्य आधार है। बिना शिक्षा के मुनष्य का जीवन अर्थहीन और दिशाहीन हो जाता है। शिक्षा के साथ ही जीवन में नैतिक संस्कार भी आवश्यक है। मनासा विधायक माधव मारु ने कहा सामाजिक एकता और शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नही हो सकता। सामाजिक बुराईयां त्यागकर सभी को शिक्षा के माध्यम से समाज विकास के लिए आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज के युवा एवं किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने कहा संत शिरोमणि रविवदासजी ऐसे संत है, जिनकी भारत तो ठीक, पूरे विश्व में पूजा होती है। रविदासजी ने हमेशा अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। जिस जमाने में मानव-मानव में भेद था, मनुष्य के साथ छुआछूत होती थी। उस समय अन्य ऋषि मुनियों की तरह संत रविदासजी गुफाओं में जाकर नही बैठे। उन्होंनेे भेदभाव करने वालों से टक्कर ली और समता, समानता और भाईचारे के लिए संघर्ष कर शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई। आज हमारा समाज रविदासजी के पद्चिन्हों पर चलकर लगाकर हर उत्कृष्ट क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, यह गौरव की बात है। देश में अगर कोई सत्ता गलत करती है तो उससे टकराने की हिम्मत मेघवाल समाज में है। संविधान पर खतरा आया, उस समय भी मेघवाल समाज का व्यक्ति सड़कों पर उतरा और पूरजोर विरोध किया। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, मेघवाल समाज सेवा समिति धर्मशाला अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर, रविदास जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष गोविन्दराम वर्मा, प्रभुलाल सूर्यवंशी, प्रभुलाल चंदेल, राकेश जावरिया, कचरुलाल पंडा दीपाखेड़ा, रामसिंह शुक्ला हिमाचल प्रदेश, जगदीशचंद सेमली चन्द्रावत, प्रभुलाल, जनपद सदस्य रतनलाल मानवत, सरपंच नवकृष्ण, मल्हारगढ़ जनपद सदस्य रामेश्वर राठौर, बद्रीलाल मेघवाल डीकेन, मांगीलाल, विनोद, यशवंत बसेर जावरा, प्रकाश मेघवाल, कृपाल मंडलोई, गोविन्द मेघवाल आदि ने विचार रखे। उपाध्यक्ष प्रभुलाल मेघवाल बामनिया, सचिव रमेश चंद्र बामनिया मनासा, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल आमली खेड़ा, पेंटर जगदीश मेघवाल, रामलाल मेघवाल सीआरपीएफ, संरक्षक प्रभुलाल मेघवाल, सलाहकार कचरुलाल पंडा दीपाखेड़ा, उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बादपुर, सचिव भवरलाल सूर्यवंशी कड़ी आंत्री, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल खिमपुरा, प्रचारमंत्री महेश मेघवाल, मीडिया प्रभारी दिलीप मेघवाल आमली खेड़ा, सहसचिव चंपालाल मेघवाल पिपलोन, नीमच तहसील अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, मनासा तहसील अध्यक्ष दिनेश मेघवाल खड़ावदा, मनासा तहसील सचिव भागीरथ परमार कड़ी खुर्द, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष रमेशचंद्र राठौर तलाव पिपलिया, महासचिव जगदीश बारूपाल अचलपुरा, जीरन तहसील अध्यक्ष कारुलाल मेघवाल काली कोटडी, प्रेमलाल कटारिया सावन, कैलाश सूर्यवंशी नलवा, लालूराम रायसिंहपुरा, विजेश मालेचा मल्हारगढ़, श्यामलाल फलासिया, कन्हैयालाल मालाखेड़ा, शंकरलाल मंत्री मुंडला, फौजी मुकेश मेघवाल आमलीखेड़ा, भगवानलाल उमाहेडा, राधेश्याम आमलीखेड़ा, भवानीराम खड़ावदा, राधेश्याम आमलीखेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अतिथियों ने समाजिक कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन प्रकाश मेघवाल व प्रभुलाल बामनिया ने किया।
छात्रावास निर्माण में राशि की घोषणा
भादवामाता धर्मशाला छात्रावास में निर्माण विकास कार्यों के सहयोग के लिए कचरुलालपांडा दीपा खेड़ा ने 5 लाख, श्यामलाल जोकचंद ने पिता नंदराम जोकचन्द की स्मृति में एक कमरा और एक लाख रुपये, विजेश मालेचा ने एक लाख रुपए नकद व एक कमरा, प्रभूलाल सूर्यवंशी ने एक कमरा, बद्रीलाल डीकेन ने 51000 रुपए, धर्मेंद्र सीआरपीएफ ने 51000 रुपए, कैलाश सूर्यवंशी ने 51000 रुपए, राजेश दीक्षित मंदसौर ने एक लाख रुपए, वरदीचंद परिहार ने 21000, प्रभुलाल मेघवाल ने प्रवेश द्वार, सरपंच रमेश तलाव पिपलिया ने 51000, कालूलाल कालिकोटरी ने 21000, मांगीलाल मेघवाल 11000, मांगीलाल कमलवा ने एक कमरा, रमेश दलौदा एक कमरा, मांगीलाल मेघवाल ने एक कमरा, उदयराम वर्मा उमाखेड़ा ने 100000 नगद, भगवतीबाई रामचन्द ने 11 हजार, राकेश जवेरिया चीताखेड़ा ने 100 कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की।
