गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को हुए छठे चरण के लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम के मतदाताओं की बढ़-चढक़र भागीदारी के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश जांघू के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए भगवान से परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की कामना की है।
परिवार के साथ मतदान करने के बाद विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश में 1 जून को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। मतदान के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश को दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने पर काम करेंगे। साथ ही देश में पाइनलाइन में कार्यों को पूरा करेंगे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हर पांच साल में जरूर आता है, लेकिन बड़ी बात यह है कि देश की जनता दो बार से जिस राजनीतिक दल को प्रतिनिधित्व सौंपती थी इस बार भी वैसा ही होने जा रहा है।
उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी का आंकलन करते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता ने फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही अवसर देने की सोच के साथ मत किया है। इसके पीछे कई बड़े कारण हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उन बड़े कार्यों पर काम किया है, जिनके बारे में कभी सोचा ही नहीं जाता था। बहुत ही सहज और सरल तरीके से कश्मीर से धारा 370 हटाकर उन्होंने एक नई सुबह कश्मीर को दी। इस मुद्दे पर खून-खराबे की बातें होती थी, मगर कुछ भी नहीं हुआ। मुस्लिमों के तीन तलाक के मुद्दे को खत्म करके मुस्लिम बहनों को नई आजादी दी। अयोध्या में जिस राम लला को मंदिर का इंतजार था, उस पर भी काम किया गया और आज भव्य मंदिर अयोध्या में बना दिया गया है।
देश में राष्ट्रीय, राज्यीय राजमार्गों का जाल बिछा दिया गया है। रेल मार्ग को मजबूत भी किया गया है और नए रेल मार्ग बनाए गए हैं। गुरुग्राम में ही केएमपी के साथ-साथ नए रेलमार्ग पर मजबूती से काम चल रहा है। और भी बहुत से बड़े प्रोजेक्ट पर दिन-रात काम प्रगति पर है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जिस देश का मुखिया 24 घंटे देश की जनता के हित में, राष्ट्र की मजबूती के लिए काम करता हो, भला जनता उसे तीसरी बार कैसे ना चुने। लोकसभा के अलग-अलग चरणों में हो रहे चुनावों के रुझानों से तस्वीर साफ हो चुकी है कि 400 पार का नारा साकार हो रहा है। एक मजबूत सरकार देश को मिलने जा रही है।
