श्री बदरी केदारनाथ मंदिर एवं धर्मशाला मेँ श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया गया l जिसमें रवीनगर एक्स. मेँ 251 महिलाओँ ने कलश यात्रा मेँ भाग लिया l
इस अवसर पर आस पास के सैकड़ो लोग और मातृ शक्ति भी श्री भागवत की शोभा यात्रा मेँ सम्मलित हूए l
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ के पुरोहित शास्त्री सुमित ममगई अपनी श्री मुख वाणी से श्रीमद भगवत् कथा का पूर्ण आध्यायों का बखान करेंगे l इस अवसर पर सारा वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया l
कॉलोनी वासी और आस पास के लोगों मेँ उत्साह देखने को मिला l शास्त्री सुमित ममगई ने बताया की भागवत कथा के सुनने मात्र से भगवत प्राप्ति हो जाती है l इस कथा को सुनकर जीवन के सारे संताप मिट जाते हैँ l
इस श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान नीरज नेगी, आरती नेगी और उनकी पुत्रीयां कुमुद, कुनुप्रिया, व नितिजा, विशिष्ट अतिथि श्लोक सजवाण, गढ़वाल सभा के प्रधान दिनेश रावत, हरि किशन शर्मा(बिल्लू भाई ),शशि रोथान, नीलम शर्मा, शोभा शर्मा, सुनीता शर्मा, हेमा शर्मा, क्षमा शर्मा अनेक कीर्तन मण्डली व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
प्रस्तुति – राजेंद्र रावत

Author: राष्ट्रीय आवाज़

Author: राष्ट्रीय आवाज़
Post Views: 105