Search
Close this search box.

खेलों में बजता है हरियाणा का डंका : कल्याण सिंह चौहान

पथरेड़ी, गुरुग्राम: शहीद मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पथरेड़ी में करवाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान इसके मुख्यतिथि रहे। वहीं कल्याण सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पथरेहेड़ी गांव के युवाओं व मौजूदा लोगों द्वारा पगड़ी व माला  पहना कर सम्मान किया गया।
शहीद मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट की अध्यक्षता जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश ने की। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हमेशा ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। इसका परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्रामीण आंचल के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं कल्याण सिंह चौहान ने का कहा कि युवा खिलाड़ी खेल के मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे राज्य की लंबे वक्त से चल रही खेल नीति है, जो खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है. प्रदेश में जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ी रकम इनामी राशि के तौर पर दी जाती है, वहीं नौकरी के साथ साथ खेलों की तैयारी के दौरान भी वित्तीय मदद दी जाती है. इतना ही नहीं राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए भी सरकार बड़ी भूमिका निभाती है, जिसका असर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिलता है.
हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर सबसे ज्यादा राशि देता है. हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रत्येक प्रतियोगिता के मुताबिक पुरस्कार राशि तय की हुई है. ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों की बात करें तो इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को चार करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है. इसके साथ ही सरकार ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी 15 – 15 लाख की राशि देती है.
हरियाणा में खेल नीति के मुताबिक हर प्रतियोगिता के हिसाब से पुरस्कार राशि दी जाती है.
इस अवसर पर जिला पार्षद नवीन जून, जिला परिषद श्रीभगवान, अशोक नंबरदार, धर्मबीर थानेदार, प्रीतम मास्टर, बलराम फौजी, प्रेम फौजी, सतराज भाजपा मानेसर मंडल,सतीश,तारीफ़,बलवान, जस्सी, मनीष, हेमंत सिलानी एवं खिलाड़ियों ग्रामीण उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE