Search
Close this search box.

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग के विरूद्ध नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने शुक्रवार को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय गुरुद्वारा रोड पर स्थित स्टॉकिस्ट एवं होलसेलर मैसर्स सेवाराम-कृष्ण कुमार की दुकान पर छापा मारा गया, जहां से लगभग 1.5 क्विंटल प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग जब्त की गई।

नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह के अनुसार निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग के विरूद्ध नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्य विभिन्न बाजारों व सब्जी मंडी क्षेत्रों में प्रतिदिन छापेमारी कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम ने स्थानीय गुरुद्वारा रोड़ पर स्थित स्टॉकिस्ट व होलसेलर की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग की बरामदगी की। टीम ने मौके पर ही संबंधित व्यापारी पर 25 हजार रुपए की राशि का जुर्माना भी लगाने की कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा निगम क्षेत्र के व्यापारियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग की बिक्री या उपयोग ना करें। इसके साथ ही नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे इसके उपयोग को बंद कर दें क्योंकि यह हमारे पर्यावरण के लिए तो हानिकारक है ही, साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। यही नहीं, पॉलिथीन को लोग इधर-उधर फैंक देते हैं और यह क्षेत्र में गंदगी फैलाने के अलावा सीवरेज व ड्रेनेज को जाम करने का भी कारण बनती है, जिससे जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या आती है। नागरिक बाजार जाते समय हमेशा अपने साथ कपड़े या जूट का थैला साथ रखें तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE