गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत रिठौज गांव मे जे 0 के 0 बिज़नेस स्कूल, ग्राम रिठौज, बादशाहपुर सोहना रोड में तीन दिवसीय जोनल युवा महोत्सव का आयोजन किया गया l जिसमें गुरुग्राम जोन के अंतर्गत आने वाले कई कॉलेज के कई छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा से दर्शकों से रूबरू करवाया l
|| राजेंद्र सिंह रावत
गुरुग्राम के राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 की छात्राओं ने कई विधाओं में प्रथम पुरुस्कार की ट्रॉफी के साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया l
कई विधाओं में तो निर्णायक मण्डल को भी निर्णय देने मुश्किल आन पड़ी l उन्होंने कहा कि मुकाबला काफ़ी कांटे की टक्कर का था क्योंकि सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत की थी l
सेक्टर 14 के महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस और माइम में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नाटक के निर्देशक ब्रह्म सहरावत ने बताया कि संस्कृत नाटक में भाग लेने वाली अधिकांश छात्राएं संस्कृत भाषा से अनभिज्ञ थीं l ये नाटक शंकर शेष द्वारा लिखित नाटक पोस्टर का संस्कृत वर्जन है जो अनेकों बार प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया l इस नाटक में निक्कू ने पटेल, अंजलि बनी ग्रामीण, अंशु ने चेती, कुमकुम बनी मजदूर, पूजा पटेल बनी सुखलाल, ख़ुशी ने गुरूजी, सपना ने कीर्तन कार और अखंडा नन्द, प्राची ने कल्लू का और ऋषिता ने मजदूर का किरदार बखूबी निभाया l कॉलेज की सभी संस्कृतिक विधाओं को अमली जामा पहनाया, सफलता पूर्वक मुकाम तक पहुँचाया डा0 ज्ञान, निशा, राखी, मृदुला सांगवान और अन्नू इंदोरा ने जोकि कॉलेज की प्राध्यापिका हैँ l
आपको बता दे कि प्रथम आने वाले सभी विधाओं का महा मुकाबला अब इंटर यूनिवर्सिटी में अन्य यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों से होगा जोकि निश्चित और भी ज्यादा कड़ा होगा l
इस सांस्कृतिक युवा महोत्सव के शंखनाद के मुख्य अतिथि गौरव गौतम, खेल व सांस्कृतिक मंत्री हरियाणा सरकार और विशिष्ट अथिति रूप में यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा. विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को सुखद भविष्य के लिए शुभकामनायें दी l

Author: राष्ट्रीय आवाज़ डैस्क
Post Views: 5,596