उत्तराखंड के समाज के लोगों ने गुरुग्राम से नव निर्वाचित विधायक मुकेश शर्मा के निवास स्थान पऱ जाकर उनसे मिलकर उनकी जीत पर बधाई दी l
|| राजेंद्र सिंह रावत
आपको बता दें कि चुनाव के समय पर उत्तराखंड प्रकोष्ठ गुरुग्राम व उत्तराखंड समाज के तत्वाधान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन और निवेदन पर सभी उत्तराखंड वासियों ने मुकेश शर्मा को समर्थन दिया था जिसके चलते उनको भारी मतों (68000 मतों ) से गुरुग्राम विधानसभा में विजय प्राप्त हुई l
नवनिर्वाचित विधायक मुकेश शर्मा को बधाई देने के लिए भारी संख्या में उत्तराखंडी लोग उनके निवास स्थान पहुंचे और फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनको विजयी होने पर शुभकामनायें दीं l
इस अवसर पर गढ़वाल सभा के पूर्व प्रधान व उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी के सदस्य समाज सेवी हेमंत बहुखंडी, पुष्कर बुटोला, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के गंगा सिंह नेगी, आचार्य चंद्र प्रकाश शास्त्री, सतपाल रावत, मोहन सिंह रावत, पुष्कर बुटोला, गब्बर सिंह रावत, नेत्र सिंह असवाल, पुष्कर बिष्ट, अशोक बहुखंडी, ललित रौथान, धनी राम भट्ट, राय सिंह भंडारी, नारायण सिंह रावत, आनंद सिंह पंवार और उत्तराखंड समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे l
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक मुकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और आश्वाशन दिया के वे जनसेवा और उत्तराखंडी समाज के लिए सदैव समर्पित रहेंगे l साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने 100 दिन में गुरुग्राम को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें सभी नागरिक अपने अपने मोहल्लों और गलियों को साफ रखें और कूड़े को इधर उधर न फेंके, उसके निश्चित स्थान कूड़ेदान या कूड़े उठाने वाली गाड़ी में डालें l
जिस प्रकार आप अपने घर को स्वच्छ व सुन्दर रखते हैँ l उसी प्रकार आपका शहर आपका गुरुग्राम भी आपका ही घर है उसे भी साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी आपकी मेरी और गुरुग्राम के प्रत्येक नागरिक की है l हम सब को मिल कर अपने घर अपने गुरुग्राम को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है l

1 thought on “नव निर्वाचित विधायक मुकेश शर्मा को उत्तराखंड समाज के लोगों ने दी जीत की बधाई”
Very very congratulations 🎉🎉🎉