पटना, 26 मई (पीबीएनएस): नौकरी के बदले जमीन मामले पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा देश में जो चोरी करेगा उसको मोदी जी से डरना ही होगा। यह गलतफहमी में मत रहिए की हम जो कहे वही सही है यह पूरी तरह प्रूवड केस हैं कि आपके आदरणीय पिताजी ने जमीन लिया वह दूर नहीं है पटना एयरपोर्ट के 1 किलोमीटर के अंदर आपके पिताजी ने जमीन लिया और जमीन के बदले में नौकरी दी तो चोरी करने वाले को जेल के अंदर जाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि पूरी तरह जो लालू प्रसाद जी ने और कांग्रेस के लोगों ने जो मुसलमानों को ओबीसी के नाम पर आरक्षण दिया है इन तमाम चीजों की समीक्षा होगी और पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को बहुत साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन ली है वह बक्से नहीं जाएंगे, कानून के नजर में भी और बिहार की जनता के नजर में भी।
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव चल रहा है अभी जनता की नजर में वह चढ़े हुए हैं और जनता बहुत बढ़िया तरीके से राष्ट्रीय जनता दल को जवाब दे चुकी है और बढ़िया से जनता जवाब देगी इस बात के लिए इंडिया गठबंधन के लोग निश्चिंत रहे।
