Search
Close this search box.

उत्तराखंड के आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बीते रविवार को प्रवासी उत्तराखंड समाज गुरुग्राम मे भगवान बद्रीनाथ मंदिर धर्मशाला रविनगर मे आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारि शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही हाल मे ही उत्तराखंड बस हादसा अल्मोड़ा मर्चला मे जो 36 लोगो की मृत्यु हुई थी। उनके लिए सबसे पहले 2मिनट का मौन किया गया।

इस मौके मे प्रवासी उत्तराखंड समाज से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी चन्द्र दत जोशी, के.एस .भट्जी गढवाल सभा के प्रधान दिनेश रावत, ईश्वर रतूडी, सतपाल रावत, गणेश नेगी, देवेन्द्र भट्, युवा उघोगपति आंनद सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर बिष्ट व राज्य आंदोलनकारी का हिस्सा रह चुके विजेन्द्र रावत RWA की अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रह चुकी किरण कांडपाल उपस्थित थे। किरण कांडपाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की जब पीडा बताई दिल गद् गद् हो गया।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE