गुरुग्राम। युवा नेता गगन गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्डों में से सिर्फ एक वार्ड में टिकट बदलकर वैश्य समाज को दी है, जबकि एक से अधिक टिकटों पर वैश्य समाज का हक बनता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टिकट बंटवारे में वैश्य समाज की पूरी तरह से अनदेखी कर रखी थी। उन्होंने आवाज उठाई तो भाजपा को अहसास हुआ तब टिकट बदली।
गगन गोयल ने कहा कि सोची-समझी रणनीति से वैश्य समाज को निगम चुनाव में दरकिनार करने का काम किया गया है। कई वार्ड से वैश्य समाज से नेता, कार्यकर्ता भाजपा की टिकट के दावेदार थे, लेकिन पहली लिस्ट में तो भाजपा ने वैश्य समाज का टिकट के नाम पर अस्तित्व ही खत्म कर दिया था। उनके अलावा किसी वैश्य समाज के नेता ने भाजपा के सामने यह आवाज नहीं उठाई। गगन गोयल ने कहा कि अपने हकों के लिए लडऩा कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने भी यही काम किया। संगठन में किस स्तर पर गुरुग्राम के वैश्य समाज के साथ ऐसा भेदभाव किया गया, वे नहीं जानते। पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं तक गुरुग्राम के वैश्य समाज को पीछे धकेलने की आवाज पहुंची तो पार्टी ने टिकट बदलने जैसा कदम उठाया। गगन गोयल ने कहा कि वैश्य समाज सदा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है। केंद्र में सरकार बनाने की बात हो या राज्य में, वैश्य समाज ने खुलकर काम किया है। तन-मन-धन से वैश्य समाज सहयोग करता है। गुरुग्राम नगर निगम के कुल वार्ड 36 हैं, लेकिन वैश्य समाज से सिर्फ एक ही टिकट समाज के साथ अन्याय है। इस पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व को फिर से मंथन करना चाहिए।
