Search
Close this search box.

निकाय चुनावों में 26 वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं निर्विरोध

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में 26 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुने गए सभी वार्ड सदस्यों को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्विरोध चुने जाने बारे प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड नंबर 36 से कुलदीप सिंह, गुरूग्राम नगर निगम के वार्ड नंबर 22 से विकास यादव, नगर निगम करनाल के वार्ड नंबर 8 से संकल्प भंडारी और वार्ड नंबर 11 से संजीव कुमार मेहता तथा नगर निगम यमुनानगर के वार्ड नंबर 9 से भावना निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।

इसी प्रकार नगर परिषद अम्बाला सदर के वार्ड नंबर 24 से महेश नागर, नगर परिषद थानेसर के वार्ड नंबर 7 से निशा रानी और वार्ड नंबर 32 से सुधीर कुमार चुघ निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।

उन्होंने आगे बताया कि नगर पालिकाओं लोहारू (भिवानी) के वार्ड नंबर 4 से महेश, सिवानी (भिवानी) के वार्ड नंबर 9 से दीप चंद, बेरी (झज्जर) के वार्ड नंबर 4 से सुरेश, जुलाना (जीन्द) के वार्ड नंबर 4 से मोनू और वार्ड नंबर 8 से संदीप, कलायत (कैथल) के वार्ड नंबर 8 से महीपाल और वार्ड नंबर 16 से नीलम देवी, पूंडरी (कैथल) के वार्ड नंबर 2 से कर्णजीत कौर और वार्ड नंबर 11 से संगीता रानी, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर 2 से शशीकांता, वार्ड नंबर 4 से अनिल कुमार और वार्ड नंबर 14 से जितेन्द्र कुमार, हथीन (पलवल) के वार्ड नंबर 6 से उर्मिल, वार्ड नंबर 10 से संतोष और वार्ड नंबर 11 से सिरातुल निशा, खरखोदा (सोनीपत) के वार्ड नंबर 12 से पूनम, तावडू (गुरूग्राम) के वार्ड नंबर 1 से बिमला देवी तथा लाडवा (कुरूक्षेत्र) के वार्ड नंबर 11 से कर्ण सिंह निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके हैं।

Leave a Comment

Read More

7
आपका वोट

2024 मे आप किसे प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है?

READ MORE